---Advertisement---

4 तरीक़े Google Pay से पैसे कमायें | Google Pay Se Paise Kaise Kamaye

By Rahul Bhosale

Updated On:

Google Pay Se Paise kaise kamaye

Google Pay से पैसे कैसे कमायें : ऑनलाइन पैसे कमाने के कई सारे तारीख़ें है, इसमें से Google Pay Se Paise Kaise Kamaye एक अच्छा और google ही ऐप है. इसीलिए काफ़ी विश्वसनीय platfrom है. हम गूगल पे सिर्फ़ ट्रांजैक्शन के लिए use करते है. लेकिन हम इससे रोज़ का 500 और इससे ज़्यादा भी कम सकते है. कई सारे लोग गूगल पे का use करके monthly का 20,000 तक रुपए कमा भी रहे है. इसकी पूरी जानकारी नीचे दी गयी है, उसे फ़ॉलो कीजिए.

Google Pay Kya Hai | गूगल पे क्या है?

गूगल पे एक payment ट्रान्स्फ़र app है. इसे पहले Google Tez नाम से Lunch किया था. बाद में जाकर इसका नाम Google Pay कर दिया. गूगल पे से हम मनी ट्रांसफर, डीटीएच रिचार्ज, मोबाइल रिचार्ज, इलेक्ट्रिसिटी बिल पे और शॉपिंग कर सकते हैं। और यह चलना भी काफ़ी आसान है.

गूगल पे पर अकाउंट बनाने के लिए आवश्यक चीजें |

  • Bank Account | बैंक अकाउंट
  • Email Id | ईमेल आईडी
  • ATM Card | एटीएम या डेबिट कार्ड
  • Link Bank Mobile Number | मोबाइल नंबर जो आपके बैंक अकाउंट से जुड़ा हो

गूगल पे कैसे बनाते हैं? | Google Pay Account Kaise Banaye

अब हम जानेंगे Google Pay को Step by step  कैसे डाउनलोड करें

  • Step 1: सबसे पहले आपको नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके Google Pay app डाउनलोड करनी पड़ेगी |
  • Step 2: ऐप डाउनलोड होने के बाद इसे ओपन करें 
  • Step 3: आपका अपना बैंक रजिस्टर मोबाइल नंबर एंटर करना होगा | और उसके बाद अपना ईमेल आईडी सेलेक्ट करना पड़ेगा |
  • Step 4: रजिस्टर मोबाइल पर वेरिफिकेशन के लिए ओटीपी आएगा, ओटीपी वेरीफाई करने के बाद Google Pay का अकाउंट बन जाएगा |

Google Pay Se Paise Kaise Kamaye

गूगल पर से हम 4 तरीके से पैसे कमा सकते हैं, इसमें कैशबैक,  प्रमोशनल कोड,  प्रमोशन कोड, गेम खेलकर और अपने फ्रेंड को रेफ़र करके भी काफी अच्छा हम पैसा बना सकते हैं | आप Google Pay जिसे भी रेप कर रहे वह नया कस्टमर होना चाहिए, तभी आपको Refer & Earn का कैशबैक मिल सकता है | 

1. Cashback के द्वारा रुपए कैसे कमाए | Cashback se paise kamaye

अगर आप गूगल पर यूज करते हैं तो आप जब भी मोबाइल रिचार्ज, इलेक्ट्रिकल बिल, डिश टीवी बिल या क्रेडिट कार्ड बिल इन सब का Bill ऑनलाइन है तो इसके ऊपर आपको गूगल कुछ परसेंट का कैशबैक देता है जो डायरेक्ट खाते में जमा होता है |

2. प्रोमोकोड द्वारा रुपए कैसे कमाए | Promotion Code se paise kamaye

साल में कई सारे फेस्टिवल चलते हैं और कंपनी के नए-नए ऑफर आते गूगल pay फेस्टिवल सीजन में अपने कस्टमर को प्रमोशनल कोड देता है, इसे यूज़ करके आप शॉपिंग कर सकते और काफी अच्छा डिस्काउंट भी पा सकते | 

3. गेम खेलकर रुपए कैसे कमाए | Game khelakar paise kamaye 

अगर आप गूगल पर के यूजर है, तो आपको पता ही होगा गूगल पेपर कई सारे कॉन्टेस्ट चलते रहते हैं यह कई सारे गेम रहते रहते हैं,  इस गेम में आप पार्टिसिपेट कर के कई सारे कई सारे पैसे कमा सकते |

4. रेफरल से पैसे कैसे कमाए‌ | Refer & Earn se paise kamaye 

आपने रेफर एंड अर्न के बारे में जरूर सुना होगा गूगल पे में भी यह सिस्टम है,  इससे आपका Use करके मोटा पैसा बना सकते. आप अगर अपने फ्रेंड या नए मेंबर को गूगल पर से कनेक्ट करते हैं, तो आपको पर कस्टमर का गूगल ₹200 देता है और उस कस्टमर को ₹21 का कैशबैक मिलता है यह ऑफर कभी ऊपर नीचे रहता है | 

Conclusion: Google Pay Se Paise Kaise Kamaye

इस पोस्ट में हमने गूगल पर से पैसे कैसे कमाए इसके बारे में पूरी जानकारी ली है अगर आप भी गूगल पे से पैसे कमाना चाहते हैं तो दिए गए लिंक पर क्लिक करके  गूगल पर का अकाउंट बनाकर आप भी पैसा कम बना सकते हैं | इसे पैसा बनाना काफी अच्छा और आसान तरीका है |

इसे भी ज़रूर पढ़े|

---Advertisement---

Leave a Comment

close