---Advertisement---

(BBBP) बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना 2022: पूरी जानकारी हिंदी में |

By: jobhouse

On: April 19, 2022

Follow Us:

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ
---Advertisement---

Job Details

Job Salary:

Job Post:

Qualification:

Age Limit:

Exam Date:

Last Apply Date:

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना 2022: दोस्तों ये पोस्ट बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर मैंने लिखा है आज़ादी के लगभग 72 वर्षो के बाद भी आज भी हमारे भारत में महिलाओ या बच्चियो की स्थिति ठीक नहीं है। अभी भी लड़कियों को हमारे भारत में बोझ समझा जाता है और उनको वो समानता नहीं दी जाती है जोकी लड़को को दी जाती है।

हमारे देश भारत में गिरता लिंग अनुपात एक परेशानी अभी भी बना हुआ है। इस स्थिति में सुधार के लिए सेंट्रल गवर्नमेंट ने beti bacho beti padhao मिशन का शुभारंभ किया है । तो आज के इस पोस्ट में हम इसी पर चर्चा करने वाले है तो इस पोस्ट को शुरू से अंत तक पढ़ते रहिएगा ।

Beti Padhao, Beti Padhao Scheme | बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना

beti bachao beti padhao एक तरह का अभियान है जोकी महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ,स्वास्थ्य मंत्रालय एवम परिवार कल्याण मंत्रालय और मानव संसाधन विकास की ही एक मिला-झूली Sarkari yojna है।

जिसका उद्देश्य देश में लड़कियों के लिए जागरूकता को पैदा करना है साथ ही साथ कल्याणकारी सेवाओं में सुधार करना भी है। इस Sarkari yojna को 100 करोड़ के प्रारंभिक लागत के साथ 22 जनवरी, 2015 को स्टार्ट किया गया था।

What is the objective of Beti Bachao, Beti Padhao | बेटी बचाओ बेटी पढाओ के क्या उद्देश्य है ?

हमारे भारत देश में आजादी के लगभग 72 वर्षो के बाद भी बालिका के प्रति सदियों पुरानी सोच और परम्परा को दिमाग में रखा गया है। जिस से हमारे भारत की तरक्की पर बहुत बुरा असर पड़ रहा है। गिरता लिंगानुपात ,लड़कियों का कम या जरा सा भी पढ़ा लिखा हुआ ना होना , बालिकाओं के जीवन में सामनता के अधिकार को छीनना ये सब एक तरह का जटिल समस्या बना हुआ है।

भारतीय सरकार ने इसकी और ध्यान देते हुए beti bacho beti padhao अभियान का शुभारंभ किया है। जिसका उद्देश्य बेटियों के प्रति सकारत्मक सोच को रखना और बेटियों को बढ़ावा देना है ।

बेटी बचाओ, बेटी पढाओ अभियान के कुछ मुख्य पहलु |

  • सभी लड़की को शिक्षा का सामान अधिकार प्राप्त होना चाहिए और शिक्षा के लिए उसको प्रेरित करना। शिक्षा लड़कियों के सशक्तिकरण के लिए एक बुनियादी पहलु साबित हुआ है।
  • beti bachao beti padhao अभियान में युवाओ को इस तरह की शिक्षा देनी चाहिए ताकि वो लड़कियों के समान अधिकार की बात करे।
  • इस Sarkari yojna में लड़कियों के गिरते लिंगानुपात के लिए आवश्य कदम उठाने चाहिए ।
  • लड़कियों का शोषण होने से बचाना चाहिए व उन्हें सही/गलत के बारे में बताना चाहिए ।
  • हमारे भारत में महिलाओं के लिए जागरूकता को पैदा करना चाहिए और कल्याणकारी सेवाओं में सुधार लाना चाहिए ।
  • शिक्षा के साथ लड़कियो को अन्य क्षेत्रों में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना चाहिए ।
  • beti bachao beti padhao sarkari yojna अभियान में महिलाओं के भ्रूण हत्या रोकना चाहिए ।

Monitoring target under Beti Bachao, Beti Padhao campaign | बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत निगरानी का लक्ष्य?

  • जन्म के वक्त लड़की के लिंग अनुपात में सुधार महत्वपूर्ण जिलों में एक साल में 2 अंक का सुधार ।
  • इस sarkari yojna में लड़कियो के लिए एक सुरक्षा का वातावरण पैदा करना चाहिए ।
  • beti bachao beti padhao अभियान के तहत चयनित जिलों के प्रत्येक school में लड़कियों के लिए शौचालय को प्रदान करना चाहिए ।
  • माध्यमिक शिक्षा में बालिकाओं का नामांकन 82% तक बढ़ाना चाहिए ।
  • भारत में सन 1961 से लड़कियों के लिंग अनुपात में काफी गिरावट को देखा गया है। जहाँ 1991 में हर 1000 लड़कों की तुलना में 0 से 6 साल की 945 लड़कियाँ थीं। वहीं 2011 में ये संख्या गिर कर 918 हो गयी जो की एक बहुत गंभीर चिंता की बात है । beti bachao beti padhao yojna का सबसे बड़ा उद्देश्य लोगों के मानसिकता में बदलाव लाना है और महिला सुरक्षा एवं शक्तिकरण को बढ़ावा देना है।
  • बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के आरंभ होने बाद से लगभग सभी राज्यों में बहु-क्षेत्रीय जिला कार्यालयों में योजनाओं का संचालन किया गया है।
  • जिला के अधिकारियों और कार्यकर्ताओ की क्षमताओं को और ज्यादा मजबूत करने के लिए प्रशिक्षण के कार्यक्रम भी किए जा चुके है ।

Beti Bacho, Beti Padhao योजना में आवेदन कैसे करे ?

beti bachao beti padhao के लिए किसी भी प्रकार का कोई आवेदन नहीं होता है , ये योजना सिर्फ समाज को जागरूक करने के लिए है। यदि कोई आपको सरकारी योजना के फायदे लेने के लिए कहता है तो आप ऐसे लोगो से सतर्क हो जाए ।

अंतिम शब्द

दोस्तो मैं उम्मीद करता हूं कि आज के इस पोस्ट के पढ़ने के बाद आपको ये समझ आ गया होगा की Beti Bachao, Beti Padhao Yojana kya hai? तो दोस्तो यदि आपके कोई मित्र है जिनको इस योजना के बारे में नहीं पता है तो उन्हें ये पोस्ट अवश्य शेयर करे ।

Notice

इस पोस्ट की पूरी जानकारी आपको अधिकारी वेबसाइट मिल जाएगी | Click Here

FAQs: Beti Padhao, Beti Padhao Scheme

Q: बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ योजना कब शुरू की गई?

ANS: यह योजना २०१५ में शुरू की गई थी |

Q: बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ क्या स्कीम है?

ANS: यह योजना जीवन-काल में शिशु लिंग अनुपात में कमी को रोकने के लिए और महिलाओं के सशक्तीकरण से जुड़े मुद्दों को समाधान के लिए है |

Q: बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना कौन से वर्ष में शुरू की गई थी इस योजना के दो मुख्य उद्देश्य क्या है?

ANS: यह योजना २०१५ मै शुरू की गई थी | इसका मुख्य उद्देश्य बेटी को बचाना और बेटी को पढ़ना |

Q: बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा कब और किसने दिया?

ANS: बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा पंतप्रधान नरेन्द्र मोदी के द्वारा २०१५ मै शुरू किया था |

इसे भी जरुर पढ़े |

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related Job Posts

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana 2024 – ऑनलाइन आवेदन, लाभ, सब्सिडी

Job Post:
Qualification:
Job Salary:
Last Date To Apply :
Apply Now

PM Suryoday Yojana 2024 – Online Apply, Benefits, Subsidy

Job Post:
Qualification:
Job Salary:
Last Date To Apply :
Apply Now

Free Solar Panel Scheme 2022 – फ्री सोलर पैनल योजना

Job Post:
Qualification:
Job Salary:
Last Date To Apply :
Apply Now

UP Gov. to Launch ‘Mukhyamantri Nagar Srijan Yojana’

Job Post:
Qualification:
Job Salary:
Last Date To Apply :
Apply Now

Leave a Comment